रामगढ़, जून 18 -- हुजूर! न सड़क सही, न बिजली दुरुस्त, आखिर कैसे जिएं लोग रोमी चौक स्थित अलकडीहा रोड क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। जर्जर सड़क, जलजमाव, बिजली संकट, नाली और स्वास्थ्य केंद्र की अनुपस्थिति ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। बारिश के दिनों में सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता है। लंबे समय से नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से न सिर्फ आम लोग परेशान हैं, बल्कि व्यवसाय भी पूरी तरह ठप हो चुके हैं। बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान लोगों ने हिन्दुस्तान से अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग। हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रोमी चौक स्थित अलकडीहा रोड के लोगों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को...