हजारीबाग, सितम्बर 28 -- हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के ग्रामीण इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान हैं। जंगल से सटे इस इलाके में हाथियों का झुंड अक्सर गांव में घुस जाता है। दिन हो या रात, लोग हमेशा दहशत में जी रहे हैं। खेतों की फसलें रौंद देते हैं। घरों की दीवारें गिरा देते हैं और शाम ढलते ही गांव वीरान हो जाता है। न सुरक्षा के लिए बाड़, न सड़कों पर रोशनी। ऐसे में ग्रामीणों ने बोले हजारीबाग कार्यक्रम में प्रशासन से सीधी मांग की है कि हाथियों से निजात दिलाइए, वरना जीना दुश्वार हो जाएगा। हजारीबाग । हजारीबाग जिले का टाटीझरिया क्षेत्र इन दिनों हाथियों के खौफ से जूझ रहा है। जंगल से सटे इस इलाके में स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है। लोग बच्चों को बाहर खेलने नहीं भेजते और खुद भी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घरों में कैद हो ...