हजारीबाग, अगस्त 20 -- हजारीबाग-बगोदर मार्ग पर लाखे मजार और दुर्गा मंडप के पास महीनों से जमा गंदा पानी अब सिस्टम की नाकामी का प्रतीक बन चुका है। चार-चार महीने से जलजमाव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कहीं बच्चे और बुजुर्ग हादसे का शिकार हो रहे हैं, तो कहीं स्कूली बच्चे हर दिन मुश्किलें झेल रहे हैं। बाइक और साइकिल सवार आए दिन गिरते हैं, ऑटो-टोटो चालक यहां से गुजरने से बचते हैं। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में पीड़ितों ने खुलकर कहा कि अगर यहां बदलाव नहीं हुआ, तो कहीं भी बदलाव की उम्मीद बेकार है। हजारीबाग । हजारीबाग शहर की सड़कों की हालत किस कदर बदतर हो चुकी है, यह जानना हो तो लाखे मजार और दुर्गा मंडप के पास एनएच 522 के हज़ारीबाग बगोदर मार्ग पर आइए। यहां चार माह से नाली का बदबूदार पानी सड़कों पर जमा है। इस गंदे पानी के छींटे गुजरने वाले वाहनों ...