हजारीबाग, अगस्त 30 -- हजारीबाग का सिंघानी चौक बाइपास शहर का सबसे प्रमुख जंक्शन माना जाता है। यहीं से वाहनों का अधिकतर आवागमन शहर की ओर और बाहर की तरफ होता है। लेकिन यह जगह पिछले कई वर्षों से हादसों और परेशानियों का केंद्र बनी हुई है। यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है साथ ही गड्ढों और कीचड़ से भरी पड़ी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। बिजली खंभे होने के बावजूद रोशनी नहीं है और अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी सक्रिय रहते हैं। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए सड़क की जल्द मरम्मत कराने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। हजारीबाग। हजारीबाग में सिंघानी चौक बाइपास का सबसे प्रमुख बिंदु है। यहीं से ज्यादातर गाड़ियां और लोग बाइपास से हजारीबाग शहर की तरफ मुड़ते और बाहर निकलते हैं। परंतु पिछले कई सालों से यह ज...