हजारीबाग, जून 12 -- रांची-पटना एनएच 33 पर स्थित हजारीबाग के ओरिया-सिंघानी ओवरब्रिज और अप्रोच सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए हादसों और परेशानियों का केंद्र बन गया है। अधूरा निर्माण, जर्जर सड़क, अंधेरा और धूलभरी हवा ने स्थानीयों की रोजमर्रा की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। सुरक्षा प्रबंधों का अभाव और प्रशासन की अनदेखी के कारण अब लोग आंदोलन की चेतावनी तक दे चुके हैं। रोजगार और सुगमता का सपना लिए शुरू हुई यह योजना अब जानलेवा साबित हो रही है। बोले हिन्दुस्तान कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग। रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-33) के किनारे बसे ओरिया, सिंघानी और चानो गांव के लोगों को जब फोरलेन सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, तब उम्मीद थी कि क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। लोगों को रोजगार मिलेगा, यात्रा आसान होगी और आसपास क...