हजारीबाग, नवम्बर 23 -- हजारीबाग का ओमपुरी मोहल्ला इन दिनों गंदगी और जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। नाम में 'ओम' की पवित्रता भले झलकती हो, लेकिन सड़कों पर फैली नाली की गंदगी इसकी पूरी तस्वीर बदल देती है। बरसात थम चुकी है, पर गंदा पानी अब भी मोहल्ले में बह रहा है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह नदारद है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में निवासियों ने अपनी व्यथा साझा करते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल सफाई व जलजमाव की स्थायी व्यवस्था की मांग की, ताकि रोजमर्रा की परेशानियों से उन्हें राहत मिल सके। हजारीबाग। ओम पुरी मुहल्ले में पढ़ाई लिखाई करने वाले कॉलेज और हॉस्टल के छात्र-छात्रा तथा सरकारी कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी ज्यादा संख्या में रहते हैं। इसके बावजूद भी इस मोहल्ले की ऐसी स्थिति बनी है। यह दो ओर से मुख्य सड़क से आने जाने के ला...