हजारीबाग, जुलाई 3 -- हजारीबाग । जिला अंतर्गत सरौनी मुख्य सड़क की हालत इन दिनों अत्यंत जर्जर हो चुकी है। यह सड़क चुटियारों, सिलवार, अमृतनगर और गुरहेट समेत चार पंचायतों को जोड़ती है। इतना ही नहीं, यह सड़क चुरचू और सदर दो प्रमुख प्रखंडों को भी जोड़ती है। इसके अलावा इस सड़क से बोकारो थर्मल के लालपनिया और गोमिया जैसे औद्योगिक क्षेत्रों तक सीधा संपर्क होता है। लेकिन इस सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण पिछले 10 से 12 वर्षों में नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क आज भी विकास की बाट जोह रही है। सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क नजर आती है। आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। स्कूली बच्चे, मरीज, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हैं। इस सड़क के आगे पनघ...