हजारीबाग, मई 31 -- खिरगांव वार्ड नंबर 32 के सिरका चौक में पानी की कमी और जलजमाव ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। बारिश के दिनों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। वहीं पीने के लिए स्वच्छ जल लोगों को मयस्सर नहीं है। क्षेत्र में अधिकतर चापाकल या तो खराब हैं या बहुत दूर हैं, जिससे गरीब परिवारों को दूसरों पर निर्भर करना पड़ता है। बरसात में अधूरी नालियों और टूटी सड़कों के कारण घरों में गंदा पानी घुस जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं हिन्दुस्तान के साथ साझा की। हजारीबाग । खिरगांव-सिरका चौक के पास पीने के पानी का कोई निजी स्रोत नहीं है। यहां के लोग सार्वजनिक कुओं और चापाकलों पर निर्भर हैं, लेकिन अब अधिकतर कुएं बंद हो चुके हैं और चापाकल या तो खराब हैं या घरों से बहुत दूर है...