हजारीबाग, जुलाई 20 -- हजारीबाग मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर लुपुंग गांव में स्थित सढ़वा महादेव मंदिर सात सौ वर्षों की आस्था का प्रतीक है। तीन स्वयंभू शिवलिंगों की उपस्थिति इसे और भी खास बनाती है। सावन हो या महाशिवरात्रि, यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आस्था का यह ऐतिहासिक केंद्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जर्जर सड़क, शौचालय व रेनशेड की कमी, साथ ही पार्किंग की अव्यवस्था। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान लोगों ने इन समस्याओं को खुलकर साझा किया और प्रशासन से समाधान की मांग की। हजारीबाग। हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर कटकमसांडी प्रखंड के लुपूंग गांव में स्थित सढ़वा महादेव मंदिर अति प्राचीन है। इसकी ख्याति आसपास के क्षेत्रों में काफी फैली हुई है। गांव वालों का कहना है ...