हजारीबाग, सितम्बर 9 -- हजारीबाग । हजारीबाग जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित कटकमदाग प्रखंड का सलगावां गांव विकास की मुख्य धारा से अब तक जुड़ नहीं पाया है। लगभग दस हजार की आबादी वाला इस गांव में बीते दो दशकों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि बीस सालों से गांव में सड़क निर्माण नहीं हुआ है, इस कारण बरसात के दिनों में हालात भयावह हो जाते हैं। पानी भरने और कीचड़ जमने की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार मरीजों को अस्पताल तक ले जाना चुनौती बन जाता है, वहीं बच्चों का स्कूल जाना भी संकट में पड़ जाता है। पानी की समस्या भी यहां के लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है।गांव में एक भी चापाकल काम नहीं करता। पुराने चापाकल वर्षों पहले खराब हो गए और जिनका कभी-कभार मरम्मत हुआ भी, वे दोबारा बंद हो ...