हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग। सावन आते ही हजारीबाग शिवमय हो जाता है। शहर और जिले के विभिन्न शिवालयों में पूरे सावन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। सोमवार के दिन सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों के बाहर विशेषकर महिलाओं की लंबी कतार नजर आती है। कल से शुरू हो रहे सावन का असर आज से ही सड़कों पर दिखने लगा है। लाखे शिवालय में मंदिर परिसर छोटा है, परंतु आसपास की सैकड़ों महिलाएं सुबह से शाम तक पूजा के लिए आती हैं। हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण दो-तीन किलोमीटर दूर से भी लोग अपनी बाइक, कार या टोटो-ऑटो से लाखे मंदिर आते हैं। भीड़ बढ़ने के कारण सड़क पर भी एक लंबी कतार बन जाती है। सावन से अगले दो महीने तक मंदिर के पास फूल, फल, माला, प्रसाद वालों की अस्थायी दुकानें लग जाती हैं। इसके कारण एक अलग चहल-पहल नजर आता है। प्रसाद और फूल ब...