हजारीबाग, दिसम्बर 3 -- हजारीबाग नगर निगम के वार्ड-3 नूरा में इस बार चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वर्षों से चुनाव न होने की वजह से विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिसका गुस्सा अब लोगों की आवाज में साफ झलकने लगा है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि मुख्य सड़कों पर रौनक दिखती है, लेकिन अंदरुनी तंग गलियों में पानी, नाली, सड़क और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं पहाड़ बनकर खड़ी हैं। बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं। लोगों की उम्मीद एक ही है- चुनाव से पहले बदलाव की शुरुआत हो और वर्षों पुराने दर्द का समाधान मिले। हजारीबाग । नगर निगम के वार्ड संख्या तीन नूरा की मुख्य सड़क को चमका दी गई है लेकिन गलियों की सड़क बदहाल है। साथ ही गलियों में समस्याओं का अंबार है और अड्डेबाजों की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नगर ...