हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग के खिरगांव इलाके में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली ने स्थानीय लोगों का जीवन कठिन बना दिया है। जर्जर सड़कें, अनियमित बिजली आपूर्ति, पेयजल संकट और बदहाल सफाई व्यवस्था जैसी समस्याएं यहां के निवासियों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी हैं। वर्षों से उपेक्षा झेल रहे लोग अब बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने कई बार संबंधित विभागों से शिकायत की, लेकिन नतीजा शून्य रहा। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान खिरगांव के लोगों ने खुलकर अपनी परेशानियों को साझा किया। हजारीबाग। हजारीबाग के खिरगांव इलाके में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा झेल रहे लोगों की परेशानी अब और गहराती जा रही है। सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सेवाओं की लगातार अनदेखी से क्षेत्र के निवासियों को हर दिन कठिनाइयों का सामना करना...