हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग शहर की मुख्य सड़कों पर बहता पानी आज सिस्टम की बड़ी लापरवाही की पहचान बन गया है। मेन रोड स्थित सदर अस्पताल के सामने सहित कई इलाकों में पाइप लीकेज से रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इससे न सिर्फ जल संकट गहराने का खतरा बढ़ रहा है, बल्कि जलजमाव के कारण राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने इस गंभीर मुद्दे पर चिंता जताई और लीकेज का स्थायी समाधान करने की मांग की। हजारीबाग। हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सामने मेन रोड इन दिनों बड़ी समस्या का केंद्र बन चुका है। यहां देवी मंडप रोड होते हुए तेली टोला और लोहार टोली तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बिछी सप्लाई की मोटी पाइपलाइन पिछले एक महीने से फटी हुई है, जिससे ल...