हजारीबाग, मई 29 -- हजारीबाग निगम क्षेत्र के लाखे मोहल्ला के लोग इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहे हैं। वैसे तो बिजली की स्थिति इन दिनों पूरे शहर में चरमरा गई है, बिजली विभाग डीवीसी पर ठिकरा फोड़ रहा है लेकिन गर्मी और उमस के इस मौसम मेंलाखे वासियों को आठ से दस घंटे बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। यह इलाका निगम क्षेत्र में होने के बाद भी बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्र से बिजली दे रहा है। हाल में बिजली विभाग ने इसे नूतन नगर फीडर से जोड़ दिया गया है। यह फीडर का दायरा लंबा है कहीं भी फॉल्ट होने से इस इलाके के लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ती है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग। लाखे क्षेत्र को नगर निगम से जोड़ा गया है जाहिर है या इलाका शहरी क्षेत्र का इलाका है पर बिजली विभाग से मानने को तैयार नहीं है। यहां के लोग नगर ...