हजारीबाग, अप्रैल 30 -- लाखे मुहल्ला नगर निगम क्षेत्र में शामिल है, लेकिन यहां के लोगों को न तो नियमित रूप से पानी मिलता है और न ही बिजली। बिजली-पानी नियमित नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग नगर निगम को टैक्स तो देते हैं, मगर सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र जैसी मिल रही हैं। सबसे बड़ी दिक्कत बिजली की है, जहां भारी कटौती की जा रही है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान लाखे मोहल्ले के लोगों ने हिन्दुस्तान से अपनी पीड़ा साझा करते हुए लाखे को शहरी फीडर से बिजली देने की मांग की। हजारीबाग। यह अपने आप में एक दुर्लभ उदाहरण है, जहां सुविधाएं बढ़ाने के बजाय पहले से उपलब्ध सुविधा को घटा दिया गया। बिजली विभाग के इस कदम से लाखे वासी बेहद आक्रोशित हैं। लाखे में सैकड़ों लॉज संचालित हैं, जहां विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छ...