हजारीबाग, सितम्बर 4 -- हजारीबाग के खिरगांव के मालीटोला से लेकर नमस्कार चौक तक सड़क पर गाड़ी चलाना मानो खतरे से खेलना है। सड़क पर गड्ढे इतने गहरे हैं कि बरसात में पानी से भरकर ये दुर्घटनाओं के जाल में बदल जाते हैं। टोटो चालकों के पलटने और यात्रियों के घायल होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। वहीं, सड़क के साथ नालियों की दुर्दशा लोगों की परेशानी को और बढ़ा देती है। सफाई न होने से नालियों में जमा कचरा बदबू फैलाता है और स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी दूभर बना देता है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा साझा की। हजारीबाग । खिरगांव के माली टोला से नमस्कार चौक तक जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर कहीं भी समतल सतह नहीं है, बल्कि गड्ढों से भरा पूरा रास्ता है। स्थानीय लोग इसे सड़क के बीच गड्ढे नहीं, ...