हजारीबाग, सितम्बर 23 -- हजारीबाग का अंसार नगर इन दिनों विकास की नहीं, बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। कब्रिस्तान चौक से नमस्कार चौक तक की पीसीसी सड़क जगह-जगह टूटी है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। ओवरफ्लो होती नालियां गंदगी को सड़कों पर फैला देती हैं और ऊपर से बिजली की बार-बार कटौती ने लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है, सरकार जल्द समाधान करे। हजारीबाग । हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 अंसार नगर में टूटी सड़कें, ओवरफ्लो नालियां और बार-बार बिजली कटौती से मोहल्लेवासी परेशान हैं। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। नागरिकों ने समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम से तुरंत कार्रवा...