हजारीबाग, नवम्बर 17 -- बरसात भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन खिरगांव मोहल्ले के लोगों की परेशानी अभी भी कीचड़ और गहरे गड्ढों वाली टूटी सड़कों में दबी हुई है। निवासियों को उम्मीद थी कि बारिश थमते ही मरम्मत कार्य शुरू होगा और निगम क्षेत्र होने का फायदा मिलेगा, पर हालात जस के तस हैं। सड़क पर बने इतने बड़े-बड़े गड्ढे छोटी ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ियों के लिए रोज की मुसीबत बन चुके हैं, जिससे हर दिन हादसे हो रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए प्रशासन से जल्द और ठोस कार्रवाई की मांग की है। हजारीबाग । जिले में रेल सुविधा बढ़ने पर खिरगांव होकर रोज सैकड़ों लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन से स्टेशन के लिए गुजरते हैं। सबसे बड़ी बात यहां से हर दिन शवयात्रा श्मशान घाट जाती है। गड्ढों के कारण मुर्दे भी पनाह...