हजारीबाग, जनवरी 16 -- मटवारी हजारीबाग शहर के मध्य स्थित एक पॉश इलाका माना जाता है, जहां चौड़ी सड़कें, स्ट्रीट लाइट, सरकारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आवास और आधुनिक अपार्टमेंट नजर आते हैं। इसी मटवारी क्षेत्र के एक हिस्से में स्थित है भुईयां टोली। यह मोहल्ला वास्तव में शहर के लिए मानवीय श्रम का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। भुईयां टोली को शहर का स्लम नहीं कहा जा सकता, लेकिन यहां नागरिक सुविधाओं की स्थिति बदतर है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग। मोहल्ले के पूर्वी हिस्से में कृष्णापुरी, उत्तर में कुम्हार टोली एवं मुस्लिम बस्ती, दक्षिण में एनएच-100 तथा पश्चिम में मटवारी हीरा बाग रोड इसकी चौहद्दी तय करते हैं। मोहल्ले में जगह-जगह नालियां गंदे पानी से भरी हुई नजर आती हैं। ...