हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग के कल्लू चौक के पास स्थित जिला पशु चिकित्सा अस्पताल इन दिनों अव्यवस्था और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। यह अस्पताल ग्रामीण और शहरी पशुपालकों के लिए प्रमुख इलाज केंद्र है। अस्पताल में स्टॉफ की लगभग 50% कमी है। आधुनिक जांच प्रयोगशाला न होने से रोग की सटीक पहचान संभव नहीं हो पाती। अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है और मरम्मत की जरूरत है। आपात स्थिति में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में पशुपालकों ने अपनी परेशानी साझा की। हजारीबाग । हजारीबाग के कल्लू चौक के पास स्थित जिला पशु चिकित्सा अस्पताल, जो क्षेत्रीय पशुओं की देखरेख और इलाज का एकमात्र प्रमुख केंद्र है, इन दिनों अव्यवस्था और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। हर दिन यहां दर्जनों पशुपालक अपनी गाय, बकरी, भैंस और कभी-कभी कुत्तों तक...