हजारीबाग, जून 15 -- हजारीबाग । बरसात की पहली फुहार जहां कई इलाकों में राहत लेकर आती है, वहीं हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर गांव के लोगों के लिए यह मुसीबतों की शुरुआत होती है। यह गांव हर साल बारिश के मौसम में जलजमाव, जल निकासी की कमी, पीने के पानी की समस्या और स्वास्थ्य केंद्र के अभाव जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझता है। गांव की लगभग 5000 की आबादी इन समस्याओं से त्रस्त है, लेकिन अब तक न तो जिला प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम उठाया है। गांव के मुख्य सड़क पर हल्की बारिश में ही घुटनों तक पानी भर जाता है। यह समस्या इसलिए उत्पन्न होती है क्योंकि यह सड़क आगे और पीछे की सड़कों से नीची है। इसके चलते पानी रुक जाता है और धीरे-धीरे सड़क तालाब का रूप ले लेती है। सड़क किनारे नाली की व्यवस्था न होने से पानी की निकासी...