हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग का पुराना समाहरणालय परिसर शहर के केंद्र में स्थित एक ऐतिहासिक व प्रशासनिक स्थल है, जो वर्षों तक जिले के प्रशासन का मुख्य केंद्र रहा है। नए समाहरणालय भवन के निर्माण के बाद अधिकांश विभाग वहां शिफ्ट हो गए, लेकिन अभी भी कई विभाग के कार्यालय वहां संचालित हैं। परिसर का बड़ा हिस्सा खाली और अव्यवस्थित है। ऐसे में यहां जनहित में नवनिर्माण और सांस्कृतिक-सामाजिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान लोगों ने इस भवन में कला भवन और मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की मांग की। हजारीबाग। हजारीबाग पुराना समाहरणालय परिसर बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। नए भवन में दफ्तर शिफ्ट हो जाने के बाद इतने बड़े क्षेत्र का कोई वास्तविक सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। कुछ विभाग के दफ्तर यहां काम कर रहे हैं और ...