हजारीबाग, अगस्त 9 -- हजारीबाग । हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित इचाक बाजार इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। बाजार की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां आना-जाना, खरीदारी करना और रहना आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में यह परेशानी कई गुना बढ़ गई है। बाजार में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। नाली नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों से होकर लोगों के घरों और दुकानों तक घुस रहा है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि वर्षों से नाली निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक न तो किसी विभाग ने इस दिशा में कदम उठाया और न ही जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से लिया। इससे बाजार की मुख्य सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और लोगों को रोजाना गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही बाजार ...