हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र का वार्ड-7 इन दिनों समस्याओं की मार झेल रहा है। कृष्णापुरी से लेकर मटवारी कुम्हरटोली, भुइंया टोली और इमली चौक-मस्जिद साइड तक फैले इस वार्ड में पानी, नाली और सफाई जैसी बुनियादी जरूरतें भी संकट में हैं। अनियमित पानी सप्लाई, खराब चापाकल और महीनों से जमी नालियों की गंदगी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में वार्डवासियों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए साफ कहा कि अब समाधान चाहिए, आश्वासन नहीं। हजारीबाग। वार्ड नंबर 7 की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। लोगों ने पानी नहीं आने, नाली की समस्या, साफ-सफाई, गंदगी और कई अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की है। कृष्णापुरी, मटवारी कुम्हरटोली, भुइंया टोली, इमली चौक से मस्जिद साइड की ओर का इलाका वार्ड नंबर 7 का हिस्सा है। वार्ड काफी...