हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग का वार्ड-5 आज प्यास और परेशानियों की सबसे भीषण तस्वीर बनकर खड़ा है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि गर्मी आते ही हालात नरक जैसे हो जाते हैं। 300 से 500 फीट तक बोरिंग करने पर भी पानी नहीं, कई घरों में तीन-तीन बोरिंग धरी की धरी रह गईं। सप्लाई पानी अधूरा, कोनार परियोजना की पाइपलाइन अब तक नहीं जुड़ी, दो जलमीनार वर्षों से निर्माणाधीन। ऊपर से संकरी गलियों में पार्किंग की मार, अधूरी नालियां, सूखे पेड़, खराब स्ट्रीट लाइट और सफाई कर्मियों की भारी कमी ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है। हजारीबाग। वार्ड नंबर 5 की धरातलीय स्थिति कन्हरी की कठोर चट्टानों पर अवस्थित होने के कारण पानी की बहुत समस्या होती है। गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। कुछ घरों में टैंकर से पानी आपूर्ति...