हजारीबाग, नवम्बर 6 -- हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के कसाई मोहल्ले में नाली बंद होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नाली को पाटकर दुकाने बना दी गई हैं, जिससे गंदा पानी अब सड़कों पर बह रहा है और बदबू से माहौल असहनीय हो गया है। सफाईकर्मियों की लापरवाही पर लोग नाराज हैं और एक-दूसरे पर दोषारोपण की स्थिति बन गई है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने निगम से नाली दोबारा बनवाने, सफाई व्यवस्था सुधारने और स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों ने कहा कि मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गई है। हजारीबाग। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित कसाई मोहल्ला के लोग इन दिनों गंभीर गंदगी और दुर्गंध की समस्या से जूझ रहे हैं। इलाके में बनी पुरानी नाली पूरी तरह जाम हो गई है। कई जगहों पर तो नाली को पूरी तरह भरकर उसके ऊपर स्थायी...