हजारीबाग, दिसम्बर 20 -- वार्ड 19 हजारीबाग के उन क्षेत्रों में शामिल है, जहां शहर की पुरानी बसावट आज भी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। ओकनी तालाब और उससे जुड़ी गलियों से लेकर न्यू एरिया रोड तक फैला यह वार्ड ऐतिहासिक, आवासीय और व्यवसायिक गतिविधियों का मिश्रण प्रस्तुत करता है। ब्रिटिशकालीन दस्तावेजों में उल्लिखित ओकनी मौजा का कोर क्षेत्र इसी वार्ड में आता है। हालांकि, जिला मुख्यालय के बेहद नजदीक होने के बावजूद यह वार्ड नगरीय सुविधाओं, साफ-सफाई और बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रहा है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग। वार्ड 19 का एक बड़ा हिस्सा हजारीबाग के पुराने बसावट वाले क्षेत्र में माना जाता है। पुराने रहवासी क्षेत्र के चिह्न आज भी यहां आसानी से देखे...