हजारीबाग, जून 7 -- राजा बंगला वार्ड नंबर 18 की भुईयांटोली मोहल्ले के निवासी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। यहां न तो नियमित रूप से सफाई होती है है और न ही कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था है। पीने के पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि मोहल्ले के लिए मात्र एक चापानल है, वह भी वर्षों से खराब पड़ा है। जलनिकासी, जाम नालियां और बरसात में जलभराव यहां के लोगों की रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में हिन्दुस्तान की टीम से मोहल्लेवासियों ने अपनी परेशानियां साझा की। हजारीबाग । हजारीबाग शहर के केंद्र में स्थित राजा बंगला भुईयांटोली मोहल्ले के लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। यह मोहल्ला नगर निगम और प्रशासन की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है। बरसात के मौसम में यहां की स्थिति और भी भयावह हो...