हजारीबाग, जून 28 -- शहर के बीचोंबीच कोरा सार्वजनिक दुर्गा पूजा के समीप वार्ड नंबर 10 और 11 घासी टोला अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। टोला में एक भी चापानल नही और बिजली का कनेक्शन मोहल्ले के बाहर पोल तक है। वहीं कच्ची सड़क से लोग आवागमन करते हैं। मोहल्ले की नालियां जाम होने से सारा गंदा पानी घर में घुसता है। इस मोहल्ले में करीब 40 घर हैं जिनके पीने के लिए पानी की सुविधा के नाम पर एक भी चापानल नहीं है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में मोहल्लेवासियों ने हिन्दुस्तान के साथ अपना दर्द साझा किया। हजारीबाग । कोर्रा सार्वजनिक दुर्गा मंडप के समीप स्थित घासी टोला के लोग आज भी पुराने जनजाति की तरह जीवन यापन करने को मजबूर है। इस मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का नहीं होने से यहां के लोग काफी परेशान हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि यहां सिर्फ नेता और वार्ड...