हजारीबाग, नवम्बर 1 -- हजारीबाग शहर के बीचोंबीच फैली गंदगी प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। नया बस स्टैंड के पीछे ग्वालटोली से कार्मल चौक तक जाने वाला रास्ता कचरे और नालियों के गंदे पानी से बेहाल है। सड़क किनारे फैली गंदगी से उठती दुर्गंध इतनी तेज है कि यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों और दुकानदारों का कहना है कि निगम की सफाई टीम कई-कई दिनों तक नहीं पहुंचती। सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए यह रास्ता सेहत के लिए खतरा बन गया है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में नागरिकों ने निगम से तत्काल सफाई की मांग की और कहा कि नियमित सफाई से ही इस क्षेत्र की दुर्दशा दूर हो सकती है। हजारीबाग । जिले से बाहर के लोग जब भी हजारीबाग आते हैं, तो वे बस पड़ाव में उतरते हैं। बस पड़ाव में उतरते ही उसके पीछे बने कालीकरण रोड के दोनों...