हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग के हर्नगंज चानो रोड में बसा ग्रीन सिटी कॉलोनी लगभग 10 साल से आबाद है। इस मोहल्ले में करीब तीन सौ से ज्यादा घर बन चुके हैं। इसके बावजूद आज तक पक्की सड़क नहीं है। इससे लोगो को बरसात में भारी परेशानी होती है। यहां नाली की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है। लोग नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और टैक्स का भी भुगतान करते हैं, परंतु नगर निगम के तहत मिलने वाली सुविधाओं से यहां के लोग वंचित है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान से मोहल्ले के लोगों ने अपनी परेशानियां साझा की। हजारीबाग। चानो रोड के ग्रीन सिटी में पक्की सड़क नहीं है। लोग नगर निगम में रहकर भी कच्ची सड़क से आने जाने को बाध्य हैं। सड़क तो छोड़िए इन्हें बिजली के लिए खंभे नहीं नसीब हैं। बिजली का बिल भी देते हैं परंतु बिजली के खंभे का इंत...