हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हौसला अगर बुलंद हो तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक पाती-यह बात हजारीबाग की बेटियों ने एथलेटिक्स मैदान में साबित कर दी है। सीमित साधनों के बावजूद इन बालिकाओं ने अपने जुनून से जिले का नाम ऊंचा किया है। हाल ही में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हजारीबाग टीम ने ओवरऑल चैंपियन बनकर यह दिखा दिया कि प्रतिभा को बस सही दिशा और थोड़ा सहयोग चाहिए। पर विडंबना यह है कि आज भी इन खिलाड़ियों के पास न सिंथेटिक ट्रैक है, न मेडिकल सहायता, न पौष्टिक आहार। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग अभियान में कहा कि अगर हमें सही संसाधन मिलें, तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक हमारा होगा। हजारीबाग। हजारीबाग में बालिकाओं की एक एथलेटिक्स टीम आवासीय प्रशिक्षण छात्रावास में सालों भर पदक लाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करती रहती है। जोश, उत्साह और ज...