हजारीबाग, अक्टूबर 14 -- कभी सफेद और लाल कमलों से सजा जबरा तालाब आज नगर निगम की लापरवाही के कारण गंदगी और जलकुंभी से पटकर मृतप्राय हो गया है। बिना किसी सीवेज ट्रीटमेंट के नाली का गंदा पानी सीधे तालाब में गिरने से जल की गुणवत्ता पूरी तरह बिगड़ चुकी है, जिससे जलीय जीव और पक्षी गायब हो गए हैं। दुर्गंध और मटमैले पानी से आसपास के लोगों व छात्रों का रहना मुश्किल हो गया है। बरसात में सड़क पर जमा काई से हादसे आम हैं। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने प्रशासन से तालाब की नियमित सफाई कराने की मांग की। हजारीबाग । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हजारीबाग के जबरा स्थित तालाब की स्थिति आज बेहद चिंताजनक हो चुकी है। कभी सफेद और लाल कमलों से सजा यह तालाब दूर-दूर से लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करता था, लेकिन आज यह जलकुंभी और गंदगी से पूरी तर...