हजारीबाग, दिसम्बर 5 -- निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 शहर के बीचों-बीच स्थित होने के बावजूद सुविधाओं का अभाव है। कई इलाकों में सड़कें टूट चुकी हैं, नालियां गंदगी से भरी हैं व नियमित सफाई नहीं होती। स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। खराब चापाकल व सप्लाई पानी अनियमित रहने से जलसंकट बढ़ गया है। डस्टबिन की कमी, सीसीटीवी का अभाव तथा बिजली पोल की खराब स्थिति जैसी समस्याएं भी लोगों को परेशान करती हैं। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग। वार्ड नंबर 6 की स्थिति शहर के लगभग बीचों-बीच में है। यहां सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा स्थानीय लोगों का निवास है। पीटीसी से अटल चौक होते हुए इमली चौक, मटवारी, जुलुपार्क का इल...