हजारीबाग, अगस्त 18 -- हजारीबाग । हजारीबाग में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या अब लोगों के लिए भय का कारण बन गई है। शहर की गलियों, सड़कों और मोहल्लों में इनका झुंड हर जगह दिखाई देता है। मॉर्खम कॉलेज रोड, पंचमुखी मंदिर रोड, बड़ा बाजार, कृष्णापुरी और झील रोड जैसे इलाकों के लोग बताते हैं कि स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि पागल कुत्ते घर की छत तक चढ़ जा रहे हैं। हाल में मॉर्खम कॉलेज के पास इसी तरह की घटना में एक परिवार घंटों डर के साये में रहा। बाद में किसी तरह कुत्ते को भगाया गया। बच्चों के स्कूल जाने के दौरान उन पर कुत्तों के झुंड टूट पड़ते हैं। कई बार बच्चे डरकर गिर जाते हैं और वे चोटिल हो जाते हैं। सुबह टहलने निकले बुजुर्गों को भी इनसे खतरा रहता है। रात में तो माहौल और भी खतरनाक हो जाता है। दर्जनों कुत्ते...