हजारीबाग, जुलाई 7 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में जल मीनार होते हुए भी ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। करीब एक साल से जल मीनार पूरी तरह से खराब है और उसकी पानी टंकी भी फट चुकी है। गांव की महिलाएं सुबह-सुबह सिर पर घड़ा उठाकर दूसरे गांवों से पानी लाने को मजबूर हैं। सिर्फ पीने ही नहीं, बल्कि घरेलू उपयोग के लिए भी पानी की भारी किल्लत है। बोले हजारीबाग कार्यक्रम में सिलवार के लोगों ने हिन्दुस्तान से अपनी परेशानी साझा की। हजारीबाग। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलवार पंचायत के वार्ड संख्या 3 की स्थिति आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से चिंताजनक बनी हुई है। गांव में जल मीनार का निर्माण तो वर्षों पहले करवा दिया गया, लेकिन यह पिछले एक साल से पूरी तरह से खराब पड़ा है...