हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, अनुज/अमर। हजारीबाग कोर्रा हेठ टोला में रहने वाले लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। टोले में खराब सड़क, गंदी नाली, खराब चापाकल और खुले बिजली के तार जैसी बड़ी समस्याएं हैं। इलाके के निवासियों ने बताया कि खराब सड़क के कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है। सड़क टूट गई है और कहीं-कहीं तो गड्ढे भी हो गए हैं। इससे लोगों को चलने में परेशानी होती है और कभी-कभी तो गिरने का खतरा भी बना रहता है। इसके अलावा, इलाके में गंदी नाली की समस्या भी है। नाली में गंदा पानी जमा रहता है और इससे बदबू आती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। वार्ड नंबर 10 का इलाका है देवांगना चौक के नीचे कोर्रा हेठ टोला। इसे मिचयारी लेन के नाम से भी जानते हैं। हेठ टोला इन दिनों एक साथ कई समस्याओं से जूझ रहा है। यह इलाका मूल से आदिवासी बाहुल क्षेत्र है...