हजारीबाग, सितम्बर 3 -- हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के कदमा रोड वार्ड संख्या 23 स्थित मां भद्रकाली कॉलोनी के लोग लंबे समय से जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यहां नाली का निर्माण न होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क तालाब बन जाती हैं और कई दिनों तक पानी जमा रहता है। स्थिति यह है कि हर दिन सौ से अधिक लोग प्रभावित होते हैं। घुटनों तक पानी भरने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए प्रशासन से जल्द समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग । हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के कदमा रोड वार्ड संख्या 23 की मां भद्रकाली कॉलोनी लंबे समय से गंभीर जल जमाव की समस्या से जूझ रही है। इस इलाके में करीब 100 से अधिक लोग प्रतिदिन गंदे पानी और कीचड़ के बीच से होकर गुजरने...