हजारीबाग, नवम्बर 22 -- हजारीबाग के जिला परिषद चौक से 100 मीटर आगे बीमा कार्यालय के निकट टोटो स्टैंड के बगल में इन दिनों गंदगी व अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। नाली का पानी सडक पर बहता है, इससे आम लोगों को हर दिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। नालियों के जाम रहने से सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि पूरा इलाका तालाब जैसा नजर आने लगता है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए प्रशासन से समस्या समाधान की गुहार लगाई। हजारीबाग । हजारीबाग के जिला परिषद मोड़ चौक स्थित बीमा कार्यालय के निकट टोटो स्टैंड के आसपास स्वच्छता और व्यवस्था की हालत बेहद चिंताजनक हो गई है। रोजाना सैकड़ों लोग इस कार्यालय में आते-जाते हैं लेकिन उन्हें गंदगी, जाम नालियों, बदबू और अवैध पार्कि...