हजारीबाग, मई 29 -- हजारीबाग । हजारीबाग के विनोबा विश्वविद्यालय में खेल मैदान और प्रशिक्षकों की कमी के कारण विवि के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल रहा है। विश्वविद्यालय में करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया जिम महज एक शोपीस बनकर रह गया है। यह अंडरग्राउंड जिम बारिश के पानी से बर्बाद हो चुका है। कोरोना से पहले ही जलजमाव के कारण चार ट्रेड मिल और कई इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो चुके हैं। वर्षों से शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। जिम और खेल अलग मुद्दे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय ने इन्हें एक ही व्यक्ति के कंधों पर लाद दिया है। जिम ट्रेनर को तीन-चार खेल भी सौंप दिए गए हैं। नतीजा यह है कि न जिम की हालत सुधर रही है, न खेलों की। वहीं विश्वविद्यालय में खेल कोच की भी कमी है। जब कोई प्रतियोगिता नजदीक आती है, तब तात...