हजारीबाग, अक्टूबर 29 -- हजारीबाग शहर के दक्षिणी हिस्से में बसे लोगों के लिए एनएच-33 को बड़कागांव रोड से जोड़ने वाला पंचशील कॉलोनी मार्ग राहत का जरिया बन सकता था, लेकिन अधूरे निर्माण ने इसे मुसीबत का रास्ता बना दिया है। सड़क पर कीचड़ सूखकर कठोर मिट्टी और बड़े-बड़े बोल्डरों में बदल गई है, जिससे चलना भी खतरे से खाली नहीं। एनएच-33 से कुछ दूरी तक अलकतरा का नामोनिशान तो दिखता है, लेकिन उसकी हालत भी जर्जर है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने नाराजगी जताते हुए जल्द समाधान की मांग की। हजारीबाग । रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव हजारीबाग में लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा है। जबकि ज्यादातर कानूनी अड़चन सब पूरी हो चुकी है। फिर भी काम अधूरा है। बड़की नदी पुल के पास से एन 33 तक दोनों किनारे आबाद हो चुके हैं। दो प्रमुख विद्यालय अस्पताल ...