हजारीबाग, अगस्त 31 -- अल्लामा इकबाल कॉलोनी का दीप बाबू तालाब अपनी पहचान खोता जा रहा है। कभी लोगों के आकर्षण और जलस्रोत का प्रतीक माना जाने वाला यह तालाब आज गंदगी, अतिक्रमण और जलकुंभी की भेंट चढ़ चुका है। चारों घाट जर्जर हो चुके हैं, पानी बदबूदार हो गया है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम ढलते ही तालाब किनारे नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल रहता है। हिन्दुस्तान के बोले हजारीबाग कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए तालाब के सौंदर्यीकरण की प्रशासन से मांग की। हजारीबाग । हजारीबाग नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16, अल्लामा इकबाल कॉलोनी स्थित डॉ जबिर हुसैन रोड पर स्थित ऐतिहासिक दीप बाबू तालाब की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। कभी लोगों के आकर्षण का केंद्र और सौंदर्य का प्रतीक माना जाने वाल...