हजारीबाग, अक्टूबर 1 -- हजारीबाग में दुर्गा पूजा की भव्यता और भक्तों की श्रद्धा देखते बन रही है। शहर का माहौल इन दिनों रोशनी, उत्साह और आस्था से सराबोर है। शहर में दर्जनों पूजा समितियों ने भव्य पंडालों का निर्माण कराया है। यहां न केवल हजारीबाग बल्कि बगल के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। हिन्दुस्तान का 'बोले हजारीबाग कार्यक्रम मंगलवार को श्रद्धालुओं की सुविधा और परेशानी को लेकर हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने कहा कि पेयजल और चलंत शौचालय की काफी कमी है। जहां चलंत शौचालय हैं, वहां सफाई नहीं है। सड़क पर कई जगह खतरनाक गड्ढे हैं। इस कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है। हजारीबाग। हजारीबाग में विराट पंडाल, भव्य सजावट, मनमोहक विद्युत सज्जा और विशिष्ट थीम के बावजूद दुर्गापूजा भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता और यातायात के पैमाने पर पिछड़ा नजर...