हजारीबाग, मई 23 -- झील रोड पर स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग पूरे झारखंड में एक जाना-पहचाना नाम है। इसकी स्थापना वर्ष 1982 में की गई थी। तब से लेकर आज तक यहां से निकले प्रशिक्षु विभिन्न विद्यालयों में या अन्य सरकारी सेवा में योगदान दे रहे हैं। यहां के प्रशिक्षुओं को हजारीबाग से 50 किलोमीटर दूर इंटरर्नशिप के लिए भेजा जाता है। इससे खासकर छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं सत्र विलंब होने के कारण भी काफी दिक्कत होती है। प्रशिक्षुओं ने बोले हजारीबाग की टीम के साथ अपनी समस्याएं साझा की। हजारीबाग। राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग में प्रतियोगिता परीक्षा के कारण नामांकन होता है। इससे किसी विषय में जो पहले कोटा निर्धारित था, वह अब खत्म हो गया है। इसके कारण बहुत बार एक ही विषय के बहुत सारे एक ही तरह के विषय वा...