हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग का शिवपुरी मोहल्ला आज घनी आबादी वाली बड़ी कॉलोनी में बदल चुका है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत अब भी बदहाल है। नगर निगम की अनदेखी और अधूरी योजनाओं का खामियाजा यहां के लोग हर साल बरसात में जलजमाव, टूटी सड़कों और गंदगी से भुगतते हैं। न नाली की सफाई होती है, न बिजली की व्यवस्था दुरुस्त है और न ही स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पहल। बोले हजारीबाग कार्यक्रम के दौरान मोहल्लेवासियों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और उम्मीद जताई कि अब प्रशासन उनकी सुनवाई जरूर करेगा। हजारीबाग। हजारीबाग का शिवपुरी मोहल्ला जलजमाव के मामले में उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव के सदृश हो गया है, जहां छह महीने रात की जगह छह महीने जलजमाव होता है। शिवपुरी मोहल्ला का विस्तार इतना अधिक हो गया है कि अब इसे उत्तरी और दक्षिणी शिवपुरी के रूप में लोगों ...