हजारीबाग, फरवरी 19 -- पुराना समाहरणालय तकिया मजार के पीछे स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास जाने का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। छात्रावास के विद्यार्थियों ने बताया कि मुख्य द्वार के बाहर की जमीन कब्जा कर लिया गया है, जिससे छात्रावास में आने-जाने का मुख्य द्वार बंद हो गया है। हॉस्टल में पीने लायक पानी की सुविधा नहीं है। दो चापानल लगाए गए हंै, लेकिन उससे गंदा पानी निकलता है और कभी-कभी तो कीड़ा भी निकलता है। सभी विद्यार्थी इस पानी को छानकर गर्म कर पीने को मजबूर हैं। गंदा पानी पीने से छात्रों में बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। अनुसूचित जाति के छात्रावास में पहले मेष की सुविधा थी, और सरकारी न्यूजपेपर भी सरकार की तरफ से आता था, साथ में खेल सामग्री भी मिलता था। लेकिन वर्तमान स्थिति ऐसी है की मेष बंद हो चुका है, न्यूज़ पेपर नहीं आता है और खेल स...