हजारीबाग, सितम्बर 25 -- बरही/हजारीबाग। बरसोत स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की घटना ने विद्यालय की गंभीर व्यवस्थागत खामियों को उजागर कर दिया है। मंगलवार को 17 छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। घटना के बाद छात्राओं को बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। इस मामले की रिपोर्ट प्रमुख अखबारों में प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और डीईओ के नेतृत्व में अतिरिक्त सिविल सर्जन और फूड सेफ्टी अफसरों की टीम विद्यालय पहुंची।छात्राओं ने अधिकारियों के सामने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि नाश्ते में उन्हें अक्सर कीड़ा युक्त भोजन दिया जाता है, जिसे मजबूरी में भूख के कारण ही खाना पड़ता है। छात्राओं का कहना है कि छह महीने में हालात और भी खराब हो गई हैं। छात्राओं के अनुसार, स्कूल की छत से पानी टप...