हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग । इन दिनों हजारीबाग के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए होमगार्ड एवं जिला पुलिस बल तैनात किये गए हैं। अचानक इनकी तैनाती से मन में आशा जगी है कि आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी। कुछ साल पहले तक हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस केवल डिस्ट्रीक्ट मोड़ चौक पर देखने को मिलती थी। यह शहर का एक प्रमुख चौराहा था जहां दो राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 100 (अब 522) और राष्ट्रीय राजमार्ग 33 (अब 22) समकोण पर काटते थे। यह चौराहा वास्तव में जिला मुख्यालय का केन्द्र था। समीप ही आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अधीक्षक एवं जिला स्तर के तमाम सरकारी विभाग एवं न्यायालय स्थित हैं। इस कारण यहां भीड़ और जाम अक्सर लगता था। इस कारण डिस्ट्रीक्ट मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी जर...