हजारीबाग, मई 4 -- हजारीबाग। हजारीबाग में कई दिव्यांगजन हैं जो सरकारी योजनाओं और आरक्षण से वंचित हैं। दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार करने की मांग हो रही है ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। इसके अलावा सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षित पदों को सही तरीके से लागू किए जाने की मांग की गई है। हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित कार्यक्रम बोले हजारीबाग के माध्यम से यहां के दिव्यांगों ने अपनी पीड़ा रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन से उचित हक दिलाने की गुहार लगायी है। जिले में दिव्यांग कल्याण बोर्ड की स्थानीय इकाई गठित नहीं की जा सकी है। दिव्यांगों की मांग है कि हर प्रखंड में विशेष शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को पेंशन, स्वास्थ्य कार्ड, और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं दी जाएं। एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए ता...